नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले शुभमन गिल को वनडे टीम का उप-कप्तान नियुक्त करने के चयनकर्ताओं के फैसले की प्रशंसा की। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 18 जनवरी को भारतीय वनडे टीम की घोषणा करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए गिल को उप-कप्तान नियुक्त किया था।
25 साल के शुभमन गिल को जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 दोनों टीमों की उप कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को टीम का उप-कप्तान बना दिया गया। गिल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे और उसकी जगह वो रणजी के इस सीजन में पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद गिल इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जरा सोचिए कि मौजूदा टीम में से हम और किसे उप-कप्तान बना सकते थे। मैं यह नहीं कहूंगा कि गिल को नियुक्त करने का फैसला सही था या गलत, लेकिन जो बात उठाई गई थी वो सही थी कि पिछली सीरीज (श्रीलंका के खिलाफ) में भी वो उप-कप्तान थे। मैं गलत भी हो सकता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने टेस्ट में भी कुछ मैचों में उप-कप्तानी की है। मुझे लगता है कि यह फैसला भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है क्योंकि टीम प्रबंधन इस बारे में सोच रहा होगा कि भविष्य में टीम का कप्तान कौन हो सकता है।
इसके अलावा अश्विन ने कहा कि उप-कप्तानी के अन्य दावेदारों में से सिर्फ गिल की ही प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर भविष्य में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्हें कप्तानी करनी पड़ी तो इस युवा खिलाड़ी को विराट कहली और जसप्रीत बुमराह से मदद मिल सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ अगले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। अक्षर और जडेजा के बीच कड़ी टक्कर है कि दोनों में से कौन प्लेइंग इलेवन में खेलेगा।
अश्विन ने इसके बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल के बारे में कहा कि दोनों इस टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज मौजूद हैं। इस बात की संभावना है कि पंत और राहुल दोनों भारत की प्लेइंग इलेवन हों, लेकिन उन्होंने उप-कप्तानी गिल को दी है तो प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की है। वहीं अगर शुभमन गिल भविष्य में कप्तान बनते हैं तो वह मार्गदर्शन के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पर निर्भर रह सकते हैं।