15.1 C
New Delhi
Monday, January 20, 2025

अमेरिकी खिलाड़ी मैडिसन कीज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

मेलबर्न
नंबर 19 सीड अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी मैडिसन कीज ने सोमवार को नंबर 6 सीड कजाखस्तान की एलिना रिबाकिना को हराकर चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। कीज ने 2023 की ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनलिस्ट रिबाकिना को 6-3, 1-6, 6-3 से हराने में 1 घंटा 49 मिनट का समय लिया।

अब कीज सिर्फ एक जीत दूर हैं, जिससे वह मेलबर्न पार्क में तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। इससे पहले वह 2015 और 2022 में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। कीज ने पिछले हफ्ते एडिलेड में डब्ल्यूटीए 500 का खिताब जीता था और अब वह लगातार 9 मैच जीत चुकी हैं। इस साल वह सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं, उनका कुल रिकॉर्ड 10-1 का है।

29 वर्षीय कीज का अगला मुकाबला नंबर 28 सीड एलिना स्वितोलिना से होगा, जिन्होंने पहले सेट में डबल-ब्रेक के बाद वापसी करते हुए वेरोनिका कुदेरमेटोवा को 6-4, 6-1 से हराया। कीज का स्वितोलिना के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 3-2 का है। इन दोनों का आखिरी मुकाबला लगभग तीन साल पहले एडिलेड में हुआ था, जहां कीज ने स्वितोलिना को पहले राउंड में मात दी थी और बाद में उन्होंने खिताब भी जीता था।

स्वितोलिना 2018 और 2019 में लगातार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थीं। हालांकि, पिछले साल पीठ की चोट के कारण वह चौथे दौर के मैच से हट गई थीं। चोट और अन्य शारीरिक समस्याओं की वजह से उन्हें सीजन छोटा करना पड़ा और यूएस ओपन के बाद उन्होंने पैर की सर्जरी करवाई। यह टूर्नामेंट उनकी सर्जरी के बाद पहला है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles