नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी और दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम काफी अच्छी दिख रही है, लेकिन इंग्लैंड की टीम भी कहीं से कमजोर नजर नहीं आ रही है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक लगातार 3 टी20 सीरीज में जीत दर्ज की है और अगर ये टीम इंग्लैंड को इस सीरीज में हरा देती है तो लगातार चौथी टी20 सीरीज में जीत दर्ज कर लेगी। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान किया गया था उसमें कोई नया चेहरा नहीं था सिर्फ मोहम्मद शमी की इस प्रारूप में लंबे समय के बाद वापसी हुई।
कोलकाता में भारत को इस टीम के खिलाफ पहला मैच खेलना है और यहां पर टीम इंडिया इंग्लिश टीम को हराने के लिए पूरा जोर लगाना होगा। भारत को अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन का साथ मैदान पर उतरना होगा और 4 खिलाड़ियों को इंतजार करना पड़ा सकता है यानी बेंच पर बैठना पड़ेगा। आखिर वो 4 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं जिन्हें पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शायद ही जगह मिले।
भारत के ओपनिंग पेयर की बात करें तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे जबकि तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर तो वहीं कप्तान सूर्या चौथे स्थान पर होंगे। इसके बाद गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और हार्दिक पांड्या हो सकते हैं। सातवें नंबर पर रिंकू सिंह नजर आ सकते हैं। इस मैच के लिए टीम में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में उप-कप्तान अक्षर पटेल हो सकते हैं जबकि हाल ही में घरेलू मैदान पर दमदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती टीम में विशुद्ध स्पिनर के रूप में मौजूद हो सकते हैं।
टीम में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। जिन चार खिलाड़ियों को इंतजार करना पड़ा सकता है उसमें स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, स्पिनर रवि बिश्नोई, विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरैल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा हो सकते हैं। शमी की दो साल के बाद टी20 मैच में वापसी हो सकती है।
पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल,वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
इन्हें करना पड़ सकता है इंतजार
रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरैल, हर्षित राणा।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर)।