नई दिल्ली: महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप में सोमवार को बड़ा उलटफेर देखने का मिला। ग्रुप सी के मुकाबले में नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से मात दी। इस जीत के साथ टीम अपने ग्रुप में अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम आखिरी स्थान पर है।
नाइजीरिया पहली बार अंडर19 वर्ल्ड कप खेल रहा है। उनका पहला मैच समोआ के खिलाफ था जो कि बिना टॉस के ही बारिश में धुल गया। इसके बाद वह न्यूजीलैंड का सामना करने उतरे। इस मैच में भी बारिश का खलल रहा था। इस कारण मुकाबला 13-13 ओवर का कर दिया गया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम ने दूसरे ही ओवर में नाइजीरिया की ओपनर विक्टरी इगबिनेदियोन को आउट किया। इसके बाद पेक्यूलियर अगबोया भी तीन रन बनाकर लौट गई। हालांकि कप्तान लकी पिएट टिकी रही। उनके आउट होने के बाद लिलियन ने पारी को संभालने की कोशिश की। लकी ने 19 और लिलियन ने 19 रन बनाए। 13 ओवर में टीम ने छह विकेट खोकर 65 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से अनिका तावहारे, हैना ओकोनोर, अनिका टोड, ताश वाकेलिन और हैना फ्रांसिस ने एक-एक विकेट लिया।
न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उन्होंने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट खो दिया। केट इरविन बिना खाता खोलए आउट हो गई। इसके बाद तीसरे ओवर में एमा मैकलियोड तीन रन बनाकर आउट हो गई। इव वौलैंड ने पारी को संभालते हुए अनिका टोड के साथ साझेदारी की कोशिश की। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए सात रन चाहिए था। लिलियन के पास गेंद थी और उन्होंने इस ओवर में केवल चार ही रन दिए। आखिरी गेंद पर आयान लैंबाट आउट हो गई और टीम दो रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही।
दिन के एक अन्य मैच में अमेरिका ने आयरलैंड को नौ विकेट से मात दी। अमेरिका ने मैच में शानदार गेंदबाजी की और आयरलैंड को 74 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद अमेरिका की ओर से दिशा ढिंगरा (43) और चेतना रेड्डी (23) ने दमदार बल्लेबाजी की और टीम को 9.4 ओवर में ही जीत दिला दी।