– 30वां डिजिआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
भोपाल: शुभम बघेल की गेंदबाजी और अज्जी की बल्लेबाजी की मदद से जनसंपर्क ने डिजिआना को नौ विकेट से हराकर 30वें डिजिआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में ग्रुप टॉप करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह उसकी लगातार तीसरी जीत है। दिन के दूसरे मैच में रजा इलेवन ने ऑल स्टार एडवोकेट इलेवन को 34 रनों से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में सोमवार को पहले मैच में डिजिआना ने पहले खेलते हुए 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन जोड़े। विकास सेन ने 26 रनों की पारी खेली। जनसंपर्क की ओर से शुभम बघेल ने 3 विकेट लिए। राहुल पाल और राजेंद्र यादव ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में जनसंपर्क ने जरूरी रन एक विकेट पर बना लिए। अज्जी ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली। अखिल परते ने 31 रन बनाए। शुभम बघेल मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जबकि अज्जी आरएनटीयू मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर चुने गए। उन्हें जनसंपर्क के डिप्टी डायरेक्टर अरुण शर्मा, केके जोशी ने पुरस्कृत किया। इस दौरान जनसंपर्क के पूर्व कप्तान मुकेश दुबे और अरविंद सावनेर भी उपस्थित थे।
दूसरे मैच में रजा इलेवन ने 15.4 ओवर में 145 रन बनाए। लोकेश मालवीय ने 45, शारिक ने 34 रन बनाए। एडवोकेट आल स्टार की ओर से आयुष ने चार विकेट लिए। जबकि अमान खान ने तीन विकेट लिए। जवाब में एडवोकेट ऑल स्टार 111 रन बना सकी। नितेश पलिया ने 29 और गौरव ने 22 रन बनाए। जी वकार आलम ने चार िवकेट िलए। शारिक और रिजवान को 2-2 विकेट मिले। जी वकार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
आज के मैच
स्वदेश ज्योति बनाम अटल न्यूज, सुबह 9.00 बजे से
यूज लोकेटर बनाम सुपर हीटर्स, दोपहर 12.30 बजे से