इंटरनेशनल जूनियर टेनिस टूर्नामेंट 27 जनवरी से इंदौर टेनिस क्लब में
इंदौर: मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित व मोयरा सरिया द्वारा प्रायोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ जे 60 ग्रेड-4 टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 27 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक रेस कोर्स रोड स्थित इंदौर टेनिस क्लब में किया जा रहा है।
भारतीय टेनिस संघ व मध्यप्रदेश टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर ने बताया कि इंदौर में एक बार फिर देश-विदेश के जूनियर खिलाड़ी इंदौर टेनिस क्लब पर अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट का लगातार 17 वर्ष से आयोजि किया जा रहा है। जूनियर स्तर के इस अहम टूर्नामेंट के मुख्य दौर के मुकाबले 27 जनवरी 2025 से शुरू होंगे। उसके पहले 25 व 26 जनवरी 2025 को क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में अब तक कई देशों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। कई नामी जूनियर भारतीय खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में अपना जौहर दिखाएंगे। प्रदेश के खिलाडियों के लिए भी यह टूर्नामेंट काफी अहम होगा। 18 वर्ष बालक व बालिका वर्ग में होने वाले इस टूर्नामेंट में एकल व युगल मुकाबले खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर ने बताया कि जे-60 ग्रेड-4 टूर्नामेंट में उच्च रैंकिंग वाले कई देशों के जूनियर खिलाड़ी शिरकत कर रहे है। जिसमें प्रमुख रूप से ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ताइपे, सिंगापुर, द. कोरिया के साथ भारत के शीर्ष जूनियर खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। टूर्नामेंट के लिए इंदौर टेनिस क्लब में तैयारियां प्रारंभ हो गई है। खिलाडियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले टेनिस कोर्ट उपलब्ध कराए जाएंगे। मैचों को करवाने के लिए आफिशियल्स भी आ रहे है। इन्दौर टेनिस क्लब जूनियर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए साल भर टूर्नामेंट आयोजित करता हैं।