नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी में न खेलने, चैंपियंस ट्रॉफी में न चुने जाने और गृह राज्य के साथ चल रही उथल-पुथल के बीच केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का समर्थन मिला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूर्यकुमार ने कहा है कि संजू की जगह पर कोई सवाल नहीं है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 से पहले सूर्यकुमार ने कहा, “फिलहाल विकेटकीपर पर कोई सवालिया निशान नहीं है। संजू ने पिछले सात-आठ मैचों में वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम हैं।”
संजू सैमसन ने भारत के लिए पिछले साल टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन बीते सप्ताह वह केरल की विजय हजारे ट्रॉफी में न होने के कारण सुर्खियों में थे। संजू ने दिसंबर 2024 में ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की अगुआई की थी, लेकिन 50 ओवर के विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता व्यक्त करने से पहले उन्होंने कैंप से ब्रेक लेने का विकल्प चुना था।
केरल ने अपने स्टार बल्लेबाज को 50 ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल करने से इन्कार कर दिया। हालांकि, बाद में केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने चयन के लिए कैंप की अनिवार्यता पर कदम पीछे खींच लिए, लेकिन सैमसन टीम में आने के बजाय सवालों के घेरे में आ गए। यह सबकुछ तब हुआ जब बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट पर जोर दे रहा है।
केसीए अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने पिछले सप्ताह संजू सैमसन की आलोचना करते हुए कहा था कि कोई जब चाहें केरल के लिए नहीं खेल सकता। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज 30 वर्षीय सैमसन के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गई है। इस बीच वह चैन की सांस ले सकते हैं क्योंकि भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने विकेटकीपिंग करने के साथ-साथ बाएं हाथ के अभिषेक शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए समर्थन दिया है।
भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद सैमसन का 2024 का सीजन शानदार रहा, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच पारियों के में तीन शतक जड़े, जिससे वह एक कैलेंडर वर्ष में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।