23.1 C
New Delhi
Wednesday, January 22, 2025

IND vs ENG 1st T20: शमी पर रहेगी नजर, जानें पिच और मौसम का मिजाज

नई दिल्ली: भारतीय टीम 22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी। सीरीज में पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज में सबकी नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर होगी की जो कि लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं।स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमर में चोट होने से चैम्पियंस ट्रॉफी में उनका खेलना तय नहीं है जिससे शमी पर काफी दारोमदार होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा।

शमी पर रहेगी नजर

शमी ने बंगाल के लिये रणजी ट्रॉफी में वापसी की और सात विकेट लेकर सत्र की पहली जीत दिलाई। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 11 और विजय हजारे ट्रॉफी में पांच विकेट लिये।

पिच का मिजाज

ईडन गार्डन के स्टेडियम की पिच काली मिट्‌टी से बनाई जाती है। यह पिच बल्लेबाजों के काफी मदद आती है और यहां काफी रन बनाते हैं। खेल की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। वहीं मैच में बाद के समय स्पिनर्स के लिए भी पिच में काफी कुछ होता है। इडन गार्डन की ऑउटफील्ड बहुत तेज है, जिससे बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने के मौके मिलते हैं।

इडन गार्डन के रिकॉर्ड

इस मैदान पर टी20 में सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान ने खड़ा किया। उन्होने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन में 201/5 का स्कोर खड़ा किया था। वहीं मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 2016 में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर टॉस अहम भुमिका निभाती है। यहां दूसरी पारी में ओस होती है और स्कोर को डिफेंड करना काफी मुश्किल होता है। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 143 है। इस मैदान पर अब तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से पांच बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और छह बार चेज करने वाली टीम जीती है।

मौसम का मिजाज

मौसम की बात करें फैंस को यहां पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। क्यूवेदर के मुताबिक, 22 जनवरी को कोलकाता में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles