भोपाल : भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (SAI एनसीओई) भोपाल के जूडो खिलाड़ियों ने मोरक्को में आयोजित कैसाब्लांका अफ्रीकी ओपन 2025 जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करके देश को गौरवान्वित किया है।
SAI एनसीओई भोपाल के प्रतिभाशाली जूडोकास ने अपने कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया, और कई पदक जीते। टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण हैं:
– हिमांशी (-63 किग्रा): ओलंपिक पदक विजेता और फ्रांस की 2024 ग्रैंड स्लैम चैंपियन को हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। इसके अलावा, उन्होंने जूनियर श्रेणी (-63 किग्रा) में स्वर्ण पदक भी जीता।
– अस्मिता (-48 किग्रा): मोरक्को के खिलाफ फाइनल में जीतकर स्वर्ण पदक जीता।
– श्रद्धा (-52 किग्रा): कांस्य पदक जीता, अपने संकल्प और दृढ़ता का प्रदर्शन किया। उन्होंने जूनियर अफ्रीकी कप में रजत पदक भी जीता।
SAI सीआरसी भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक ने पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “हम अपने प्रतिभाशाली जूडो खिलाड़ियों पर गर्व करते हैं जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प ने रंग लाया है, और हम उनके भविष्य की उपलब्धियों को देखने के लिए उत्सुक हैं।”