15.1 C
New Delhi
Thursday, January 23, 2025

Ranji Trophy: रोहित-यशस्वी की ओपनिंग जोड़ी हुई फ्लॉप, शुभमन गिल का नहीं चला बल्ला

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के दूसरे लेग में मुंबई का सामना जम्मू-कश्मीर के साथ हो रहा है जबकि पंजाब की टीम कर्नाटक के खिलाफ मैच खेल रही है। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हो रहे मुकाबले में मुंबई के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने की, लेकिन दोनों का बल्ला नहीं चला। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के खिलाफ पंजाब टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई और इस मैच में गिल ने पारी की शुरुआत प्रभसिमरन सिंह के साथ की, लेकिन गिल का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा और वो आउट हो गए। यानी रणजी के इस सीजन के अपने-अपने पहले मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल तीनों धुरंधर रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले घरेलू मैच में खेलने के लिए उतरे, लेकिन जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में उनका बल्ला नहीं चला और वो सिर्फ 3 रन बनाकर अकीब नबी की गेंद पर आउट हो गए। वहीं इस मैच में मुंबई के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी ने की थी और वो भी रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए और पहली इनिंग में उनकी पारी का अंत 4 रन के स्कोर पर उमर नजीर ने कर दिया। रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट के जरिए अपनी खोई फॉर्म को हासिल करने के प्रयास में हैं, लेकिन फिलहाल तो वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए।

शुभमन गिल भी इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और कर्नाटक के खिलाफ मैच में उन्होंने पारी की शुरुआत की, लेकिन वो सिर्फ 4 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। गिल को अभिलास शेट्टी ने कैच आउट करवा दिया। गिल का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा, हालांकि उनके पास अभी दूसरी पारी में रन बनाने का मौका है। गिल के अलावा पंजाब के दूसरे ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह भी 6 रन के स्कोर पर आउट हो गए जबकि अनमोलप्रीत सिंह खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक पंजाब की टीम ने पहली पारी में अपने शुरुआती 4 विकेट महज 14 रन पर गंवा दिए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles