नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के लिए खेल रहे भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चल पाया। इस मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत बैटिंग के लिए 5वें नंबर पर उतरे, लेकिन उन्हें सौराष्ट्र के लिए खेल रहे रविंद्र जडेजा ने नहीं बल्कि इस टीम में शामिल दूसरे गेंदबाज धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने आउट किया।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वक्त रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। पंत दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं और उनकी टीम राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ खेल रही है। इस टीम के खिलाफ पंत का बल्ला पहली पारी में नहीं चला और वो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।
सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में पंत ने 10 गेंदों पर सामना किया और फिर धर्मेंद्रसिंह जडेजा की गेंद पर प्रेरक मांकड़ के हाथों कैच आउट हो गए। दिल्ली के खिलाफ चल रहे इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी सौराष्ट्र टीम की तरफ से खेल रहे हैं। इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीता था और फिर बैटिंग करने का फैसला किया।
दिल्ली द्वारा पहले बैटिंग करने का फैसला इस टीम के हक में नहीं रहा और इस टीम ने अपने पहले 4 विकेट 92 रन पर गंवा दिए। दिल्ली के लिए टीम के ओपनर बल्लेबाज सनत सांगवान ने 12 रन की पारी खेली जबकि अर्पित राणा तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यश ढुल ने 8 चौकों की मदद से 44 रन बनाए तो वहीं पंत एक रन के स्कोर पर चलते बने।