नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के इस सीजन में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ चल रहे मुकाबले में दिग्गज खिलाड़ियों से भरी मुंबई की टीम जम्मू-कश्मीर के सामने पूरी तरह से ढेर हो गई। वो तो भला हो शार्दुल ठाकुर का जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और मुंबई का स्कोर 100 के पार पहुंच जाता। अगर शार्दुल ये पारी नहीं खेलते तो मुंबई का हाल और भी बुरा होता। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन इस टीम के स्टार बल्लेबाजों की जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों के सामने एक नहीं चली और पूरी टीम 120 के स्कोर पर सिमट गई। मुंबई को इतने कम स्कोर पर समटने में जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज उमर नजीर और युद्धवीर सिंह की बड़ी भूमिका रही।
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ इस मैच की पहली पारी में मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली और वो इस टीम के बेस्ट स्कोरर भी रहे। इसके अलावा तनुष कोटियान ने आखिरी समय पर 26 रन की अहम पारी खेली और इनकी बल्लेबाजी के दम पर मुंबई का स्कोर 120 रन तक पहुंच पाया। इस मैच में रोहित शर्मा 3 रन तो वहीं यशस्वी जायसवाल 4 रन पर आउट हो गए। मुंबई के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक तामोरे ने 7 रन की पारी खेली जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 12 रन बनाए तो वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से पहली पारी में 11 रन निकले।
शिवम दुबे पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो गए तो वहीं शम्स मुलानी और मोहित अवस्थी भी शून्य के स्कोर पर निपट गए। मुंबई के खिलाफ पहली पारी में जम्मू-कश्मीर के 6 फुट 4 इंच के तेज गेंदबाज उमर नजीर ने 11 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि युद्धवीर सिंह ने 8.2 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट झटके। पहली पारी में आकिब नबीदार को 2 सफलता मिली। उमर नजीर ने पहली पारी में रोहित, हार्दिक, रहाणे और शिवम को अपना शिकार बनाया जबकि युद्धवीर ने श्रेयस, शम्स मुलानी, शार्दुल और मोहित अवस्थी को आउट किया। आकिब ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल और तनुष कोटियान को आउट किया।