नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता था और फिर बैटिंग करने के लिए इंग्लैंड की टीम को कहा। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 132 रन पर ही सिमट गई। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने प्रभावी पारी खेली, लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया।
जोस बटलर ने इस मैच में अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली और इसके दम पर उन्होंने भारत के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा का एक शानदार रिकॉर्ड तोड़ दिया साथ ही विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। भारत ने इस मैच में 12.5 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
जोस बटलर ने भारत के खिलाफ 2 छक्के और 8 चौकों के साथ 44 गेंदो पर 68 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 154.55 का रहा। अपनी इस पारी के बाद बटलर ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। दरअसल भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जोस बटलर अब विराट कोहली की बराबरी पर आ गए। बटलर ने टी20 प्रारूप में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए 5वीं बार 50 प्लस की पारी खेली जबकि कोहली ऐसा 5 बार कर चुके थे। अब बटलर ने कोहली की बराबरी कर ली, लेकिन वो रोहित शर्मा से आगे निकल गए। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 4 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं जिन्होंने 3 बार ऐसा किया था।
टी20 मैच में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज
5 – जोस बटलर
5 – विराट कोहली
4 – रोहित शर्मा
3 – एलेक्स हेल्स
बटलर ने 12वीं बार किया ऐसा कमाल
बटलर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 12वीं बार 50 प्लस की पारी खेलने का कमाल बतौर कप्तान किया और वो गेरहार्ड इरास्मस की बराबरी पर आ गए जिन्होंने 12 बार ऐसा किया था। वहीं टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बाबर आजम हैं जिन्होंने 26 बार ये कमाल किया था जबकि दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा और केन विलियमसन हैं जिन्होंने 16-16 बार ये कमाल किया था।
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानों द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर
26 – बाबर आजम
16 – रोहित शर्मा
16 – केन विलियमसन
15 – एरोन फिंच
14 – मुहम्मद वसीम
13 – विराट कोहली
12 – गेरहार्ड इरास्मस
12 – जोस बटलर