नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चेन्नई में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में में खेला गया था जिसमें भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी। भारत की इस जीत में टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का अहम योगदान रहा था जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी।
अभिषेक शर्मा ने कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में 8 छक्के और 5 चौके लगाए और 43 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 प्रारूप में भारत की तरफ से दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने। अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान लगाए 8 छक्कों के दम पर टी20 प्रारूप में अपने 200 छक्के पूरे किए साथ ही वो भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे कम पारियों में 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने।
एक साथ तोड़ा श्रेयस, रोहित, राहुल, युवराज, रैना जैसे 10 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने टी20 प्रारूप में 200 छक्के पूरे कर लिए और उन्होंने ये काम सिर्फ 125 टी20 पारियों में किया। अब अभिषेक टी20 प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 200 छक्के पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और उन्हों एक साथ केएल राहुल, नीतिश राणा, युवराज सिंह, इशान किशन, ऋषभ पंत, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, यूसुफ पठान और श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया। अभिषेक ने टी20 क्रिकेट में अब तक 128 मैचों की 125 पारियों में कुल 201 छक्के लगाए हैं।
टी20 में सबसे कम पारियों में 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
125 – अभिषेक शर्मा
145 – केएल राहुल
146 – नितीश राणा
148 – युवराज सिंह
166 – ईशान किशन<br>171 – ऋषभ पंत
176 – सुरेश रैना
180 – रोहित शर्मा
181 – हार्दिक पंड्या
182 – यूसुफ पठान
184 – श्रेयस अय्यर
अभिषेक निकले रिंकू सिंह से आगे
अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 12 पारियों में 183.06 की औसत से रन बनाए हैं। इस औसत के साथ वो अब भारत की तरफ से टी20 प्रारूप में पहली 12 पारियों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्हें ये मुकाम इंग्लैंड के खिलाफ खेली 79 रन की पारी के बाद हासिल हुआ। अभिषेक शर्मा अब रिंकू सिंह, युवराज सिंह, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल से आगे निकल गए।
टी20 की पहली 12 पारियों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज
183.06 – अभिषेक शर्मा
174.51 – रिंकू सिंह
166.52 – युवराज सिंह
165.57- सूर्यकुमार यादव
163.72 – यशस्वी जयसवाल