नई दिल्ली: आईसीसी ने मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान किया जिसमें किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई। यही नहीं इस बार साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों का कोई भी खिलाड़ी इसमें जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया। आईसीसी ने जिस टीम का ऐलान किया है उसमें सबसे ज्यादा श्रीलंका के खिलाड़ी हैं जबकि इसमें पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
आईसीसी की मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर में श्रीलंका के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी हैं जबकि पाकिस्तान और अफगािनस्तान के 3-3 खिलाड़ियों को इसमें जगह दी गई जबकि वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी इसमें जगह बनाने में कामयाब रहा। इस टीम का कप्तान आईसीसी ने श्रीलंका के चरित असलंका को बनाया जबकि विकेटकीपर भी श्रीलंका के ही कुशल मेंडिस हैं। इस टीम में बतौर ओपनर पाकिस्तान के सईम अयूब और उनके जोड़ीदार के रूप में अफगानिस्तान के गुरबाज को चुना गया।
आईसीसी की इस प्लेइंग इलेवन में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के ही पथुम निसांका को रखा गया जबकि चौथे नंबर के लिए श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुशल मेंडिस को जगह दी गई। कप्तान चरित असलंका को बल्लेबाजी क्रम में पांचवें नंबर पर जगह दी गई। वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड बल्लेबाजी क्रम में छठे स्थान पर हैं जबकि सातवें नंबर पर अजमतुल्ला ओमरजेई हैं। टीम में तेज गेंदबाज के रूप में शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ को चुना गया जबकि वानिंदु हसरंगा और अल्लाह जगनफर को बतौर स्पिनर टीम में शामिल किया गया।
ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024
सईम अयूब, रहमानुल्ला गुरबाज, पथुम निसांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, अजमतुल्ला ओमरजेई, वानिंदु हसरंगा, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अल्लाह गजनफर।
श्रीलंका– पथुम निसांका, कुशल मेंडिस, चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा।
पाकिस्तान– सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।
अफगानिस्तान– रहमानुल्ला गुरबाज, अजमतुल्ला ओमरजेई, अल्लाह गजनफर।
वेस्टइंडीज– शेरफेन रदरफोर्ड।