इंदौर: वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स गेम्स के तत्वाधान में इंडियन ओलंपिक संघ के सानिध्य में एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के नेतृत्व में 9 से 12 फरवरी तक दिल्ली के इंदिरा गांधी तालकटोरा राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले 6 एशियन सवाते प्रतियोगिता में एलेट स्पोर्ट्स अकादमी मध्यप्रदेश के चार खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें करन साहू, माही धर्मेंद्र धारू, साक्षी लोधी एवं रचित खोत शामिल है। इनके कोच सवाते में गोल्ड मेडलिस्ट अमय लश्करी है।
खिलाड़ियों को कीट वितरण से लेकर एशियन खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधा भी भारतीय खेल महासंघ द्वारा प्रदान कराई जावेगी । ये एलेट स्पोर्ट्स के लिए बहुत ही गौरांवित पल होगा जब पहली बार उनके खिलाड़ी एशियन गेम्स में खेलेंगे । इस उपलब्धि पर एलेट की फाउंडर अलका महेश ने खिलाड़ियों को बधाई दी ।