नई दिल्ली: भारत 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेजियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। भारत ने पुणे में खेले गए मैच को जीतकर सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना ली है, लेकिन भारतीय टीम की कोशिश होगी की वो अपने विजयी क्रम को बरकरार रखे और सीरीज का समापन जीत के साथ करे। हालांकि जोस बटलर की टीम इस मैच में वापसी करने की जोरदार कोशिश करेगी।
दुबे को मिल सकता है आराम
पुणे में खेले गए मैच में शिवम दुबे के सिर में चोट लगी थी और वो फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे, ऐसे में इस बात की संभावना है कि उन्हें मुंबई में होने वाले मैच के लिए आराम दिया जाए। हालांकि पुणे में उन्होंने 53 रन की जोरदार पारी बेहद जिम्मेदारी के साथ खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। दुबे शुरुआत में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन नितीश रेड्डी के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में एंट्री मिली थी। वहीं रमनदीप सिंह को भी रिंकू सिंह के कवर के रूप में टीम में आए थे जो दूसरे और तीसरे मैच के लिए फिट नहीं थे।
इंडिया टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है
चौथे टी20I मैच के दौरान हर्षित राणा को दुबे की जगह कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने डेब्यू मैच में जैसा प्रदर्शन किया उसे देखते हुए उन्हें अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से शायद ही बाहर रखा जाए। भारत सीरीज जीत चुका है और आखिरी मैच में अपने संयोजन में कुछ बदलाव कर सकता है। मुंबई में टीम इंडिया दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है। मुंबई का मैदान बैटिंग के लिए शानदार है और यहां की बाउंड्री भी छोटी है ऐसे में सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
शमी को एक और मैच खेलने का मौका
तीसरे टी20I में 436 दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करने वाले शमी को एक और मैच खेलने का मौका मिल सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में शमी की अहमियत को देखते हुए उन्हें वनडे सीरीज से पहले कुछ मैचों मेंं मौका मिलना जरूरी है। ऐसे में उन्हें मुंबई वाले मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है जबकि अर्शदीप सिंह को आराम दिया जा सकता है। यानी तीसरे मैच में तीन बदलाव यानी शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा, रमनदीप सिंह और मोहम्मद शमी हो सकते हैं।
5वें मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।