नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में केरल का सामना बिहार के साथ हुआ जबकि ग्रुप डी के मुकाबले में झारखंड का सामना तमिलनाडु के साथ हुआ। इस मुकाबले में जहां सचिन बेबी की कप्तानी में केरल ने बिहार को पारी और 169 रन से हराया तो वहीं इशान किशन की कप्तानी में झारखंड को करीबी मुकाबले में तमिलनाडु पर 44 रन से जीत मिली।
सलमान के शतक और जलज के विकेट से जीता केरल
केरल को बिहार पर पारी और 169 रन से बड़ी जीत मिली और इस टीम की जीत में सलमान निजार की 150 रन की शतकीय पारी साथ ही जलज सक्सेना के 10 विकेट हॉल की बड़ी भूमिका रही। जलज ने इस मैच की पहली पारी में 5 विकेट जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने 5 विकेट लिए। इस मैच में केरल ने पहले खेलते हुए सलमान की 150 रन की पारी के दम पर 351 रन बनाए जबकि इसके बाद बिहार की टीम पहली पारी में 64 रन पर आउट हो गई। केरल ने बिहार को फॉलोऑन देते हुए फिर से खेलने को कहा और फिर से बिहार की टीम दूसरी पारी में 118 रन पर आउट हो गई।
इशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने दी तमिलनाडु को मात
इशान की कप्तानी में झारखंड की टीम को करीबी जीत मिली और इस मैच को इस टीम ने 44 रन से जीत लिया। इस मैच में झारखंड ने पहले बैटिंग की और फिर शरनदीप सिंह भाटिया की 52 रन की पारी के दम पर 185 रन बनाए और फिर पहली पारी में तमिलनाडु की टीम 106 रन पर आउट हो गई। पहली पारी में झारखंड को 79 रन की बढ़त मिली। इसके बाद दूसरी पारी में झारखंड ने फिर से 154 रन बनाए और इस टीम की कुल बढ़त 233 रन हो गई।
दूसरी पारी में तमिलनाडु को जीत के लिए 234 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम दूसरी पारी में 189 रन पर आउट हो गई। इसके बाद तमिलनाडु को 44 रन से हार का सामना करना पड़ा। झारखंड के लिए दूसरी पारी में मानिशी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं इस मैच में तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर ने अच्छी गेंदबा्जी की और पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए। इस मैच में उत्कर्ष सिंह को उनकी बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में तमिलनाडु के खिलाफ 6 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने एक विकेट लिया। यानी इस मैच में उत्कर्ष सिंह को कुल 7 विकेट मिले।