नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 5वें टी20 मुकाबले में यागदार पारी खेली। उन्होंने 135 रन बनाते हुए भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का कमाल किया और भारत को इस मैच में 150 रन के अंतर से जीत मिली। अभिषेक ने अपनी इस पारी में 106 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए जुटाए और तिलक वर्मा को इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया जबकि टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा का ये कीर्तिमान बाल-बाल बच गया।
दूसरे नंबर पर थे तिलक वर्मा
अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 135 रन की पारी के दौरान 13 छक्के और 7 चौके लगाए यानी उन्होंने अपनी इस पारी में 106 रन सिर्फ चौके व छक्कों के जरिए जुटाए। इसके बाद अभिषेक टी20आई में भारत की तरफ से किसी एक मैच में सिर्फ बाउंड्री के जरिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। इससे पहले दूसरे नंबर पर तिलक वर्मा थे जिन्होंने साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 96 रन ऐसे बनाए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 108 रन के साथ रोहित शर्मा हैं और उनका रिकॉर्ड टूटने से बाल-बाल बच गया।
टी20I की एक पारी में बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
108 रन – रोहित बनाम श्रीलंका
106 रन – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
94 रन – ऋतुराज बनाम ऑस्ट्रेलिया
92 रन – सूर्या बनाम इंग्लैंड
92 रन – रोहित बनाम अफगानिस्तान
92 रन – संजू सैमसन बनाम बांग्लादेश
पहले यशस्वी जायसवाल के नाम पर दर्ज था ये रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में पावरप्ले यानी 6 ओवर के दौरान कुल 58 रन बनाए और वो अब भारत की तरफ से टी20आई के किसी एक मैच में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाप पावरप्ले के दौरान 53 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 51 रन बनाकर मौजूद हैं।
T20I के एक मैच में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
58 रन – अभिषेक शर्मा
53 रन – यशस्वी जायसवाल
51 रन – रोहित शर्मा
50 रन – रोहित शर्मा
50 रन – केएल राहुल<br>48 रन – शिखर धवन
47 रन – यशस्वी जायसवाल
46 रन – रोहित शर्मा
T20I में भारत के लिए सर्वाधिक शतक
5 – रोहित शर्मा
4 – सूर्यकुमार यादव<br>3 – संजू सैमसन
2 – केएल राहुल
2 – तिलक वर्मा
2 – अभिषेक शर्मा