भोपाल: उत्तराखंड में नेशनल गेम्स 2025 में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा कायम है। आज विभिन्न खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें सबसे बड़ी उपलब्धि डाइविंग में पलक शर्मा द्वारा जीता गया स्वर्ण पदक रहा। मध्य प्रदेश के खिलाडियों ने नेशनल गेम्स में अब तक 10 स्वर्ण, 5 रजत, और 5 कांस्य पदकों के साथ कुल 20 पदक आर्जित कर पदक तालिका में प्रथम 4 राज्यों की सूचि में प्रदेश को बरकरार रखा है। खेल मंत्री विश्वास सारंग, मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, सचिव दिग्विजय सिंह और संचालक खेल रवि कुमार गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।
पलक शर्मा ने डाइविंग में जीता अपना तीसरा पदक
1 मीटर स्प्रिंग बोर्ड डाइविंग व्यक्तिगत महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की स्टार खिलाड़ी पलक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह उत्तराखंड नेशनल गेम्स में पलक का तीसरा पदक है।
पलक शर्मा (मध्य प्रदेश) 165.20 अंक के साथ स्वर्ण, मृणालिनी के. (तमिलनाडु) 147.75 अंक अंक के साथ रजत, शमा बंगेरा (महाराष्ट्र) 147.15 अंक अंक के साथ कांस्य जीता।
बास्केटबॉल 3×3 : मध्य प्रदेश की पुरुष टीम फाइनल में पहुंची
मध्य प्रदेश की पुरुष बास्केटबॉल 3×3 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तेलंगाना और पंजाब को 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम के खिलाड़ी तुशल सिंह, सूर्य सिंह, राकेश शर्मा और ब्रिजेश तिवारी थे। जो कल स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करेंगे। हालांकि, महिला बास्केटबॉल 3×3 टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में केरल की टीम से हार का सामना करना पड़ा।
शूटिंग में आशी चौकसे पदक से चूकीं
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत महिला वर्ग में आशी चौकसे ने कड़ी टक्कर दी लेकिन वह सातवें स्थान पर रहकर पदक से चूक गईं।
बॉक्सिंग में मिश्रित प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने मिलाजुला प्रदर्शन किया। बॉक्सिंग के परिणाम इस प्रकार रहे। अनुराग कुमार (मध्य प्रदेश) बनाम असम : अनुराग 5-0 से हार गए। अमन सिंह (मध्य प्रदेश) बनाम राजस्थान : अमन 4-1 से हार गए। अनिरुद्ध बुंदेला (मध्य प्रदेश) बनाम तमिलनाडु : अनिरुद्ध ने जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। दिव्या पवार (मध्य प्रदेश) : शानदार प्रदर्शन कर अगले दौर में जगह बनाई।
रोइंग: 8 इवेंट के फाइनल में मध्य प्रदेश
रोइंग में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। 11 में से 8 इवेंट्स में प्रदेश के खिलाड़ी फाइनल में पहुंच चुके हैं। 3 इवेंट्स में रेपेचाज मुकाबले बाकी हैं, जिनमें खिलाड़ियों के फाइनल में पहुंचने की संभावना है।
बैडमिंटन में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी प्रतियोगिता से बाहर हुए
बैडमिंटन स्पर्धा में आज का दिन मध्य प्रदेश के लिए निराशाजनक रहा। अलाप मिश्र महाराष्ट्र के कौशल से 2-1 से हार गए। सौरभ वर्मा भी क्वालीफाइंग मुकाबला हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
मंगलवार के मुकाबले
मध्य प्रदेश के खिलाड़ी आर्चरी, बास्केटबॉल 3×3, रोइंग, कयाकिंग, कैनोइंग, सलालोम, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, लॉन बॉल, हॉकी और योगासन में मुकाबला करेंगे। बास्केटबॉल 3×3 फाइनल : पुरुष टीम स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करेगी। हॉकी पुरुष व महिला टीम अपनी दावेदारी पेश करेंगी।