नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपनी आखिरी सीरीज की तैयारी में जुटी है। भारत और इंग्लैंड के पास मौका है कि वे इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियां को परखें, साथ ही खिलाड़ियों को भी मौका मिल जाएगा, ताकि वे फार्म में वापसी कर सकें। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज इसीलिए और भी ज्यादा अहम हो जाती है। सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि पहले वनडे मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
टीम इंडिया की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ और चैंपियंस ट्रॉफी में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही संभालेंगे, वैसे तो स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल भी हैं, लेकिन वे बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं। इस बात की संभावना काफी कम है कि उन्हें पहले मैच में मौका मिल पाए। इसके बाद नंबर तीन की जगह को पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए रिजर्व है। नंबर चार की अगर बात की जाए तो यहां पर खेलने के लिए दो दावेदार हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को ही मौका मिल पाएगा। माना जा रहा है कि पहले मैच में श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। टीम में दो विकेटकीपर हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत। यहां भी बाजी पंत मार सकते हैं, यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो पहले मैच में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना काफी मुश्किल है।
टीम में हार्दिक पांड्या, रवीद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर्स हैं। ये भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इनके होने से टीम इंडिया की बैटिंग लंबी हो जाती है और जरूरत पड़ने पर नीचे के क्रम से भी रन आने की उम्मीद रहती है। इसके बाद अगर गेंदबाजी अटैक की बात की जाए तो वहां पर मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव के अलावा अर्शदीप सिंह नजर आ सकते हैं। इंग्लैंड सीरीज के पहले दो मैच जसप्रीत बुमराह नहीं खेल पाएंगे, ऐसे में शमी और अर्शदीप तेज आक्रमण की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे, इस बात की पूरी संभावना है।
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा