भोपाल: वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैंपियन कमल चावला ने नेशनल बिलिर्ड्स व स्नूकर चैंपियनशिप में 6 रेड स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. मप्र के लिए राष्ट्रीय स्तर पर यह उनका 15 वां पदक है. कमल सेमीफाइनल में उप्र के पारस गुप्ता से 6-5 से पराजित हुए. कांस्य पदक के मुक़ाबले में उन्होंने महाराष्ट्र के रियान राज़मी को 4-3 से हराया. नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन मप्र बिलिर्ड्स व स्नूकर एसोसिएशन द्वारा यशवंत क्लब, इंदौर में किया जा रहा है.
कमल ने स्पर्धा में 79 अंकों का हाईएस्ट ब्रेक भी लगाया. इस ब्रेक के साथ उन्होंने 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में सबसे बड़ा ब्रेक लगाने का नेशनल रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. ज्ञातव्य हो कि 6 रेड स्नूकर में सर्वाधिक 75 पॉइंट होते हैं. कमल को एक फ्री बॉल मिली, जिस पर उन्होंने 79 पॉइंट का ब्रेक मारा. कमल भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं. कमल की उपलब्धि पर बीएसएफआई के महासचिव सुनील बजाज सहित मप्र बिलिर्ड्स व स्नूकर एसोसिएशन ने उन्हें बधाई दी.