18.1 C
New Delhi
Wednesday, February 5, 2025

Happy Birthday Ronaldo: 40वें जन्मदिन पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा ‘मैं सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर’ हूं

नई दिल्ली: क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज यानी बुधवार को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह अपना जन्मदिन उसी आत्मविश्वास और आत्मसम्मान के साथ मना रहे हैं जिस पर उन्होंने अपने सफल करियर के दौरान हमेशा गर्व किया है। रियाल मैड्रिड के पूर्व स्टार और अब सऊदी अरब में अल नस्र फुटबॉल क्लब के लिए खेल रहे रोनाल्डो बुधवार को 40 साल के हो गए और उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं कि दुनिया का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर कौन है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं फुटबॉल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हूं। हालांकि, मैं बाएं पैर का अधिक इस्तेमाल नहीं करता, लेकिन बाएं पैर से गोल करने के मामले में मैं इतिहास में शीर्ष 10 में हूं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि मैं अब तक का सबसे संपूर्ण खिलाड़ी हूं।’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मैं खेल में अपने दिमाग का अच्छा इस्तेमाल करता हूं। मैं अच्छी फ्री किक लेता हूं। मैं तेज दौड़ लगाता हूं। मैं दमदार हूं। मैं अच्छी कूद लगाता हूं। मैंने कभी भी खुद से बेहतर किसी को नहीं देखा।’ पुर्तगाल के इस स्टार खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक 217 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम पर 135 गोल दर्ज हैं जो विश्व रिकॉर्ड है।

रोनाल्डो ने पहले भी कई बार कहा है कि उन्हें लगता है कि वह फुटबॉल के इतिहास में अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर उभरेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब भी उनसे इस चर्चा के बारे में पूछा गया कि उनमें और लियोनेल मेसी में कौन सर्वश्रेष्ठ है तो उन्होंने हमेशा अर्जेंटीना के खिलाड़ी की प्रशंसा की, लेकिन वह खुद को बेहतर बताने से भी पीछे नहीं हटे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles