नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला छह फरवरी से गाले में खेला जाएगा। श्रीलंका की पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हारी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में पारी और 242 रन से जीत हासिल की थी। अब ऑस्ट्रेलिया की नजरें दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। दूसरी ओर, धनंजय डी सिल्वा की अगुवाई में श्रीलंका टीम की कोशिश सीरीज में बराबरी करने पर होगी।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कब से खेला जाएगा ?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी 2025) से खेला जाएगा।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कहां खेला जाएगा?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले होगा।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले को टीवी पर कहां देख सकते हैं?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया में सेवन नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। भारत में इसका लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर होगा।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर की जाएगी।