नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है। टॉस से पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को डेब्यू कैप दी वहीं हर्षित राणा को मोहम्मद शमी से कैप मिली। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। साथ ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है।
भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह भारत की आखिरी वनडे सीरीज है। वह इसी सीरीज के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना संयोजन तैयार करेगा।
जायसवाल ने टेस्ट फॉर्मेट में खुद को साबित किया है और टीम में स्थायी जगह बनाई है। हालांकि उन्हें अब तक वनडे में मौका नहीं मिला था। जायसवाल ने लिस्ट ए मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। यशस्वी जायसवाल ने 32 लिस्ट ए मैचों में 1511 रन बनाए हैं। जिसमें इस खिलाड़ी ने 5 शतक जड़े हैं। वह सात अर्धशतक भी लगा चुके हैं। यशस्वी जायसवाल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस बल्लेबाज ने 43.44 की एवरेज से 391 रन बनाए थे।
हर्षित राणा ने हाल ही में किया था टी20 और टेस्ट डेब्यू
हर्षित राणा ने हाल में टेस्ट और टी20 में डेब्यू किया था। राणा को उनकी गेंदबाजी वैरिएशन के लिए जाना जाता है। राणा को चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था। इसी कारण उन्हें डेब्यू का मौका दिया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी