नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद पर 59 रन की शानदार पारी खेली। वह जब क्रीज पर आए भारतीय टीम ने 19 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद भी उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। मैच के बाद उन्होंने खुलासा किया कि विराट कोहली खेलते तो वह प्लेइंग 11 में नहीं होते। अय्यर के इस बयान हर कोई हैरान रह गया।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी और पंजाब किंग्स (PBKS) के कोच रिकी पोंटिंग इस बात से हैरान हैं कि शानदार फॉर्म और धीमी उपमहाद्वीपीय पिचों पर स्पिनर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस अय्यर की भारत की व्हाइट बॉल टीम में जगह पक्की नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अय्यर ने 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत के पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस ने 530 रन बनाए और वर्ल्ड कप में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने गुरुवार को नागपुर में पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 36 गेंदों में 59 रन बनाकर प्रारूप में अपने आप साबित किया। घरेलू क्रिकेट में भी 30 वर्षीय खिलाड़ी इस सीजन में शानदार फॉर्म में रहा है। उसने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए दो शतक बनाए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पोटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, “मुझे इस बात पर थोड़ी हैरानी है कि पिछले कुछ सालों में वह भारतीय टीम से बाहर रहे हैं। उनका भारत में (2023) शानदार विश्व कप रहा था, जिसमें उन्होंने मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया था। मुझे तब लगा था कि उन्होंने उस पोजिशन को लगभग पक्का कर लिया है और उसे अपना बना लिया है।”
पोटिंग ने अय्यर को लेकर कहा, “फिर उन्हें चोट लगीं। उनकी पीठ में चोट लगी और वे टीम से बाहर हो गए, लेकिन इस साल उनका घरेलू सत्र शानदार रहा। आईपीएल नीलामी के समय से घरेलू क्रिकेट में वे काफी शानदार दिखे हैं।” पोंटिंग को लगता है कि अय्यर 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।