नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में चोटिल होने की वजह से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने में दर्द होने के कारण नहीं खेले थे। तब उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिला था। कोहली प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। फिर भी टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा। फैंस के मन में यही सवाल कौंध रहा है कि क्या कोहली दूसरे वनडे मैच में खेलेंगे या नहीं। इस पर टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि कोहली दूसरे वनडे में निश्चित तौर पर खेलेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की उपकप्तानी शुभमन गिल को मिली है। उन्होंने डिजनी हॉटस्टार से बात करते हुए कहा कि उनकी (विराट कोहली) चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने बुधवार को अच्छी प्रैक्टिस की थी, लेकिन गुरुवार की सुबह उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वह निश्चित रूप से दूसरे वनडे में वापसी करेंगे। गिल इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। जबकि आमतौर पर वह ओपनिंग करते हैं। पहले वनडे में उन्होंने कुल 87 रन बनाए थे और टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की थी।
शुभमन गिल के बयान से साफ होता है कि वह विराट कोहली दूसरे वनडे मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पिछले कुछ समय से कोहली अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वह लय में हासिल करना चाहेंगे। इस अहम टूर्नामेंट से पहले भारत को अभी दो वनडे मैच और खेलने हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल ने कहा कि नहीं मैं अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं फील्डिंग ध्यान फोकस कर रहा था और उसी के अनुरूप अपने शॉट खेल रहा था। मैं गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश कर रहा था। टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं इसलिए मुझे बहुत अधिक सामंजस्य नहीं बिठाना नहीं पड़ा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना बेहद चुनौती पूर्ण होता है क्योंकि आपको खेल की स्थिति के अनुसार खेलना होता है।