नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड की बीच वनडे सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे चल रही है। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को नागपुर में 4 विकेट से हराया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब दूसरे मुकाबले के लिए तैयार नजर आ रही है। इस मैच का आयोजन 09 फरवरी को कटक में किया जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया कटक पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया कटक पहुंचती हुई नजर आ रही है।
नागपुर में पहला वनडे मैच जीतने के बाद टीम इंडिया जब होटल से एयरपोर्ट की ओर जा रही थी तब भारी मात्रा में फैंस उन्हें सीऑफ करने के लिए आए थे। फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट तक पहुंचे हुए थे। वहीं टीम इंडिया 07 फरवरी की रात कटक पहुंची थी। वहां भी भारी मात्रा में फैंस उनकी स्वागत करने के लिए पहुंचे हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टेंशन में होंगे। दरअसल सीरीज के पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली थी, लेकिन मैच शुरू होने से पहले प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। विराट कोहली की इंजरी के कारण उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले विराट कोहली फिट हो गए हैं और प्लेइंग 11 का बिस्सा होंगे। ऐसे में रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी टेंशन ये होगी कि वह श्रेयस अय्यर को कैसे प्लेइंग 11 में बनाए रख सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती