नई दिल्ली: भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। पहली तो यही कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड से वनडे सीरीज जीत ली है। वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा का फार्म फिर से वापस आ गया है। कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया। इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में रोहित शर्मा के पास इतिहास दोहराने का मौका है। जो काम साल 2008 और इसके बाद 2011 में हुआ था, वहीं काम रोहित शर्मा कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए बुधवार शाम तक का इंतजार करना होगा।
भारतीय टीम इंग्लैंड से तीन वनडे मैचों की सीरीज के दो मैच जीत चुकी है। अब आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर इस मैच को भी टीम इंडिया जीतने में कामयाब हो जाती है तो साल 2011 में जो काम एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने किया था, वही काम रोहित शर्मा भी कर सकते हैं। साल 2011 में भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में अपने घर पर अंग्रेजों का पूरी तरह से सफाया किया था।
इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच भारत में कई वनडे सीरीज हुईं, लेकिन कभी भी इंग्लैंड का सूपड़ा साफ नहीं हुआ। साल 2011 में बुरी तरह से हार के बाद जब 2013 में फिर से इंग्लैंड की टीम भारत आई तो पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 3-2 से ये सीरीज अपने नाम की थी। साल 2017 में जब फिर से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज हुई तो उसमें भी भारत ने दो मैच जीतकर सीरीज तो अपने नाम कर ली, लेकिन एक मैच इंग्लैंड जीत गया था। साल 2021 में भी भारत और इंग्लैंड के बीच भारत में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी, तब भी भारत ने दो और इंग्लैंड ने एक मैच अपने नाम किया था।
अब टीम इंडिया दो मैच जीतकर सीरीज तो अपने नाम कर चुकी है, लेकिन अंग्रेजों का सूपड़ा साफ होगा कि नहीं, इसका फैसला अहमदाबाद में होगा। वैसे तो टीमें सीरीज जीतकर कुछ प्रयोग करती हैं, लेकिन इस बार ऐसा होना काफी मुश्किल है। पहली बात तो यही है कि रोहित शर्मा के पास साल 2011 का इतिहास दोहराने का मौका है, वहीं दूसरी बात ये भी है कि ये चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी मैच है। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि आईसीसी टूर्नामेंट में बढ़े हुए मनोबल के साथ एंट्री की जाए। देखना होगा कि अहमदाबाद में क्या कुछ होता है।