16.1 C
New Delhi
Thursday, February 13, 2025

लारेल्स स्कूल इंटरनेशनल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन अकादमी का उदघाटन हुआ

इंदौर: लारेल्स स्कूल इंटरनेशनल में बैडमिंटन अकादमी का उदघाटन पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी और पूर्व राष्ट्रीय विजेता सौरभ वर्मा एवं धार के बैडमिंटन प्रशिक्षक सुधीर वर्मा ने किया।राष्ट्रीय बैडमिंटन रेफरी और प्रशिक्षक, सरताज अकादमी के प्रबंध निदेशक धर्मेश यशलहा,विजय सोहनी,थाना प्रभारी संजु कामले आदि विशेष अतिथि के रुप में मौजूद थे।

लारेल्स स्कूल इंटरनेशनल की निदेशक जया चाको और जेनिफर चाको, प्रशासक और खेल प्रमुख अखिल एस नायर एवं प्राचार्य तारा नायर ने अतिथियों का स्वागत और अभिवादन किया। दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद सभी अतिथियों ने बैडमिंटन खेलकर नये बैडमिंटन हाल का उद्घाटन किया। ब्राजील वूडन के तीन कोर्टस अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है।इस अवसर लारेल्स ट्राफी विद्यालयीन बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन लारेल्स खेल अकादमी ने11 से 13 फरवरी तक किया है। जिसमें 9,11,13और 15 वर्ष आयु के बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले हो रहे हैं।इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सह सचिव धर्मेश यशलहा स्पर्धा के मुख्य निर्णायक है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles