भोपाल: स्थानीय बाबे अली क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जा रही चौथी सैयद शकील मोहम्मद ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो क्वॉर्टर फाइनल मैच खेले गए।पहला मैच सेंट माइकल ब्ल्यू और अकीरा अकादमी के मध्य मैच खेला गया जिसमें अकीरा अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।सेंट माइकल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक सिंह के 29, राजवीर वैध 24, और आशु शेख के 22 रनों के सहारे 168 रनों का लक्ष्य रखा,मानस ने 2 और चिराग ने 2 विकेट प्राप्त किए।
जवाबी पारी खेलते हुए अकीरा अकादमी की टीम राजवीर वैध की शानदार गेंदबाजी 3 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट के सामने 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह सेंट माइकल ने यह मैच 90 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच राजवीर वैध रहे। आज का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच सेंट माइकल रेड और रेलवे के बीच खेला गया, जिसमें रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उज्जवल पालीवाल, सलमान और मयंक के 2/2 विकेट के सामने 75 रनों पर ढेर हो गई।
जवाबी पारी खेलते हुए सेंट माइकल ने जैद के शानदार 55 रनों के सहारे 7 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच मोहम्मद जैद रहे।आज के मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि, नितिन परमार चेयरमैन wcrms, निदेशक ईसीसी मुंबई और असमत सिद्दीक़ी द्वारा दिया गया। इस मौके पर सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी सैयद अवान शकील,सैयद अयान शकील उपस्थित थे।