31.1 C
New Delhi
Saturday, May 24, 2025

आज WPL का आगाज, RCB और गुजरात की भ‍िड़ंत, देखें कौन सी टीम ज्यादा ताकतवर

मुंबई

 पांच टीमें, चार शहर और 22 मुकाबले। महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र में बेटियां फिर से अपना क्रिकेट कौशल दिखाने को बेताब हैं। टूर्नामेंट में पहला मैच गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की अगुवाई में आरसीबी ने पिछली बार फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। टीम का प्रयास लगातार दूसरी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनने का होगा। यही मौका मुंबई इंडियंस के पास भी होगा जिसने पहले सत्र में ट्रॉफी जीती थी। इस बार टूर्नामेंट के सभी मुकाबले चार शहरों में खेले जाएंगे। पिछली बार बंगलूरू और मुंबई में खेले गए थे। पहले सत्र का आयोजन मुंबई में हुआ था। मुकाबले में आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। गुजरात की टीम दो सत्रों में निचले पायदान पर रही है। हेड कोच माइकल क्लिंगर और कप्तान एश्ले गार्डनर इस बार टीम की तकदीर बदलने का इरादा लेकर उतरेंगे।

आरसीबी का दारोमदार कप्तान मंधाना पर
गत विजेता टीम की बल्लेबाज कप्तान स्मृति मंधाना पर काफी कुछ निर्भर करेगी। सोफी डिवाइन के हिस्सा न लेने के कारण मंधाना के साथ इंग्लैंड की डैनी डैनी व्याट-हॉज के ओपनिंग पर उतरने की संभावना है। पिछले साल यूपी वॉरियर्ज के लिए डैनी व्याट को मौका नहीं मिला था। हॉज भारतीय हालात से वाकिफ हैं और 2018 में ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक भी लगा चुकी हैं। पांच टीमों वाले टूर्नामेंट के टेबल में ग्रुप दौर में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी जबकि दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा जिसकी विजेता टीम फाइनल में दूसरी टीम के रूप में पहुंचेगी। फाइनल 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

गत विजेता को खल सकती है डिवाइन की कमी
आरसीबी निश्चित रूप से मजबूत दावेदार है लेकिन टीम को सोफी डिवाइन और केट क्रास की कमी खलेगी। दोनों खिलाड़ी निजी कारणों से हिस्सा नहीं लेंगी। सोफी की जगह टीम ने हीदर ग्राहम और केट की जगह किम गेरेथ को लिया है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्राहम ने पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं और आठ विकेट लिए हैं। उनकी हमवतन गैरेथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टी-20, 56 वनडे और चार टेस्ट मैच खेले हैं। गैरेथ पहले गुजरात जायंट्स के लिए खेल चुकी हैं। वह महिला प्रीमियर लीग में पांच विकेट भी ले चुकी हैं। टीम को गेंदबाजी में स्पिनर मोलिन्यूक्स की कमी खल सकती है जो इस बार टीम में नहीं हैं। वैसे आशा शोभना और श्रियंका पाटिल बड़ी जिम्मेदारी संभालने में सक्षम हैं। श्रियंका पिछले साल की पर्पलकैपधारी हैं। उन्होंने फाइनल में चार विकेट लिए थे। हालांकि उन्हें मैच अभ्यास की कमी खल सकती है क्योंकि उन्होंने पिछला मैच महिला टी-20 विश्वकप में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला था।

कई टीमों में खिलाड़ियों की चोट की समस्या है। यूपी वॉरियर्ज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली की जगह वेस्टइंडीज की चिनेले हेनरी को लिया है। हेनरी ने 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 473 रन बनाए हैं और 22 विकेट लिए हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के मेग लैनिंग के नाम है। उन्होंने 676 रन बनाए हैं और उनके नाम छह अर्धशतक है। वहीं, यूपी वॉरियर्स की सोफी एक्लेस्टोन 27 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में शीर्ष पर हैं।

इन चार स्टेडियम में होंगे मैच

कौतांबी स्टेडियम (वडोदरा), एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु), भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम (लखनऊ) और ब्रेबोर्न स्टेडियम (मुंबई)।

टीमें इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायोन, , हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, सत्यमूर्ति कीर्तन, नताली साइवर, पूजा वस्त्रकार, सजीवन सजना, यास्तिका भाटिया, सायका इशाक, शबनीम इस्माइल, नादिन डी क्लार्क, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना, डैनी व्याट-हॉज, सब्बिनेनी मेघना, , आशा शोबाना, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, रेणुका सिंह,एकता बिष्ट, केट क्रॉस, चार्ली डीन, प्रमिला रावत, वीजे जोशीता, राघवी बिस्ट, जाग्रवी पवार।

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग, जेमिमा रोड्रिग्स,, शैफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, मारिजन कैप, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, तितास साधु, श्री चरणी, नंदिनी कश्यप, सारा ब्राइस , निकी प्रसाद।

गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, काशवी गौतम, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन , प्रकाशिका नाइक।

यूपी वॉरियर्ज: दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, सी अटापट्टू, ग्रेस हैरिस, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, उमा छेत्री, , साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुषि गोयल, क्रांति गौड़, एलाना किंग।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles