नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस आईपीएल के पिछले सीजन तक इस लीग में खेले जाने वाले मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री देखा करते थे, लेकिन आईपीएल 2025 में ऐसा नहीं होगा। अब वायकॉम18 और स्टार इंडिया का विलय हो गया है और ये जियोहॉटस्टार बन गया है। जियोहॉटस्टार पर अब फैंस आईपीएल मैच का लुत्फ मुफ्त में नहीं उठा पाएंगे और इसके लिए उन्हें जेब ढीली करनी होगी।
जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के विलय के बाद शुक्रवार को नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार लॉन्च किया गया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक फैंस अब बिना सब्सक्रिप्शन के आईपीएल मैच के केवल कुछ मिनट ही देख पाएंगे। मुफ्त मिनट समाप्त होने के बाद उन्हें सब्सक्रिप्शन पेज पर भेजा जाएगा और इसके प्लान की शुरुआत 149 रुपये से होगी। जियो सिनेमा ने साल 2023 में आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार हासिल किया था और इसके लिए 3 बिलियन डॉलर की रकम अदा की थी।
इसके बाद जियो सिनेमा ने 2023 और 2024 में फैंस को फ्री में मैच दिखाया, लेकिन इस सीजन से फैंस को पूरा मैच देखने के लिए उनकी जिस तरह की जरूरत होगी उसके मुताबिक पैसे चुकाने होंगे। दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल की स्ट्रीमिंग की शर्तों को बदलने का निर्णय तब लिया गया जब मुकेश अंबानी की रिलायंस और वॉल्ड डिजनी का विलय हो गया। एक सूत्र ने रिटेलर्स को बताया कि जब कोई उपयोगकर्ता प्लेटफॉर्म के प्रति लगाव विकसित कर लेता है, मुफ्त में देखना शुरू कर देता है, वफादार बन जाता है… तो सदस्यता शुरू हो जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक उपयोगकर्ता की सदस्यता अलग-अलग समय पर शुरू हो सकती है। यानी जरूरत के मुताबिक हर कोई पैक ले सकता है और फिर मैच का आनंद उठा सकता है।
क्या है जियो हॉटस्टार में सब्सक्रिप्शन प्लान?
जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान 149 रुपये से शुरू होगा और तीन महीने के लिए 499 रुपये पे करने होंगे। 149 रुपये का प्लान बेसिक होगा जिसमें आप सिर्फ कुछ मैच देख सकते हैं।