नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे। 4-4 टीमों का दो ग्रुप है। टूर्नामेंट का आयोजन 8 साल बाद हो रहा है। 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान ने भारत को हराकर जीता। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो ग्रुप ए में भारत,पाकिस्तान,बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका हैं। ऐसे में आइए जानते हैं भारत में चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स।
भारत में जियोस्टार नेटवर्क के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 काे प्रसारण अधिकार हैं। पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट को 16 फीड्स और 9 भाषाओं में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ शामिल हैं। जियोहॉटस्टार पर चार मल्टी-कैम फीड्स से लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। टीवी पर अंग्रेजी फीड के अलावा स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 के चैनल्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ में कवरेज होगा।
कब शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी?
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार (19 फरवरी) को होगी। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच कराची में खेला जाएगा।
कितने दिन चलेगी चैंपियंस ट्रॉफी?
चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। कुल 19 दिन में 15 मैच होंगे। 19 फरवरी को शुरू होने वाला टूर्नामेंट 9 मार्च तक चलेगा।
भारत में चैंपियंस ट्रॉफी का लाइव टेलीकास्ट कहां देख पाएंगे?
भारत में चैंपियंस ट्रॉफी का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 के चैनल्स पर होगा।
भारत में चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
भारत में चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देख पाएंगे।