भोपाल: प्रथम वूमेनस टी20 क्रिकेट प्रीमियर लीग का किताब नर्मदा फाल्कन ने जीत लिया है।उसने सिंध मेवरिक को फाइनल में 48 रन से हराया।
पठान क्रिकेट अकादमी में खेले गए फाइनल मैच में नर्मदा फाल्कॉन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे 2 विकेट के नुकसान पर 145 रनो का स्कोर खड़ा किया। नर्मदा फाल्कॉन की तरफ से कप्तान निकिता सिंह ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 39 गेंदों पर 62 रन तथा ऋषिता परिहार ने 46 रनों का योगदान दिया। सिंध मेवरिक की ओर से केशवी ने 2 विकेट लिए।
जवाब में 146 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी सिंध मेवरिक की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 97 रन ही बना पाई। सिंध मेवरिक की ओर कप्तान तमन्ना निगम ने सर्वाधिक 21, तानिष्का सेन ने 18 तथा केशवी ने 14 रनो का योगदान दिया। नर्मदा फाल्कॉन की ओर से मुस्कान मिश्रा ने सर्वाधिक 2 विकेट तथा सालोनी, जिया,पलक और ऋषिता ने 1-1 विकेट चटकाए। कप्तान निकिता सिंह को उनकी बल्लेबाजी नाबाद 62 रन के लिए रिलायंस प्लेयर ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
इन्हें मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
1. विजेता- नर्मदा फाल्कन, विजेता ट्रॉफी।
2. उप विजेता- सिंध मेवरिक, ट्रॉफी।
3. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – निकिता सिंह (नर्मदा फॉकन्स), क्रिकेट बेट, रिलाइंस शॉपिंग कार्ड।
4. बेस्ट बेटर – ऋषिता परिहार (नर्मदा फाल्कन), बेटिंग पैड्स, रिलायंस शॉपिंग कार्ड।
5. बेस्ट बॉलर- तानिष्का सेन (सिंध मेवरिक) बॉलिंग स्पाइक्स, रिलायंस शॉपिंग कार्ड।
6. बेस्ट फिल्डर- प्रीति यादव ( चंबल स्पार्टन) ट्रॉफी, रिलाइंस शॉपिंग कार्ड।
7. इमर्जिंग प्लेयर- तनवी उपाध्याय ( चंबल स्पार्टन) बोलिंग स्पाइक्स, रिलायंस शॉपिंग कार्ड।
8. बेस्ट विकेट कीपर- नैनी राजपूत ( नर्मदा फॉल्कंस) कीपिंग ग्लव्स, रिलायंस शॉपिंग कार्ड।
खिलाड़ियों ने बांटे पुरस्कार
पुरस्कार वितरण अभिषेक मोहन गुप्ता संचालक जागरण ग्रुप,शांति कुमार जैन सचिन बीडीसीए,सचिव नर्मदापुरम संभाग अनुराग मिश्रा, उपाध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर ,क्रिकेटर संजय पांडे,अमन सोलंकी ऑपरेशन मैनेजर जागरण ग्रुप, ललिता हास्नानी सीनियर क्रिकेटर डायरेक्टर वुमेंस प्रीमियर लीग व टूर्नामेंट प्रमुख पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर एमपी कप्तान बृजेश तोमर ओमी ने किया।