भोपाल: स्थानीय बाबे आली क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रही चौथी सैयद शकील मोहम्मद T20 ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मास्टर ग्रुप में गोल्डन टाइगर्स ने 8 विकेट से यूस लोकेटर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
आज यहां खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में यूस लोकेटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्य सूद के 70 और तबरेज कुरैशी के 23 रनों के सहारे मात्र 125 रनों का लक्ष्य रखा। रिजवान ने तीन और दानिश रैन तथा अली जर ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। जवाबी पारी खेलते हुए गोल्डन टाइगर्स ने एक बार फिर समीर कुरेशी के शानदार 75 रनों की बदौलत यह मैच 8 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
वही इस प्रतियोगिता के मास्टर ग्रुप के एक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अलीशा और अल हम्द एलाइट के बीच मैच खेला गया जिसमें अलीशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैयद सोनू के 48 तथा प्रशांत सिंह के 22 रनों की पारियों की बदौलत 150 रनों का लक्ष्य रखा। रवि ने दो तथा प्रकाश ने दो विकेट प्राप्त किए।जवाबी पारी खेलते हुए अल हम्द एलाइट ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रनिंग बन पाई । रशीद अंसारी ने 73 और जितेंद्र ने 19 रनों का योगदान दिया। आदिल भट्ट ने दो तथा फैज़ ने दो विकेट प्राप्त किए। इस तरह अलीशा ने यह मैच 10 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सैयद सोनू रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समीर कुरेशी और सैयद सोनू को सीनियर क्रिकेटर्स शैलेश शुक्ला, विवेक खरे और साद उद्दीन द्वारा दिया गया। इस मौके पर सेंट माइकल अकादमी के सैयद अबान शकील एवं सैयद अयान शकील मौजूद रहे।