32.6 C
New Delhi
Sunday, April 6, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में नए नए कीर्तिमान बनते हुए आ सकते हैं नजर, क्या पहली बार लिखा जाएगा इतिहास

नई दिल्ली: करीब आठ साल का इंतजार खत्म होने को है। साल 2017 के बाद एक बार फिर से आईसीसी की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इन आठ सालों में क्रिकेट खेलने का तरीका काफी बदला है। अब लगभग हर टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों की नई फौज आ चुकी है, जो कुछ ही गेंदों में मैच का नक्शा पलटने की क्षमता रखती है। यही वजह है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में नए नए कीर्तिमान बनते हुए नजर आ सकते हैं। क्या वो कारनामा भी हो जाएगा, जो इससे पहले इस टूर्नामेंट में कभी नहीं हुआ।

वनडे में आज की तारीख में 350 के स्कोर बनना अब आम बात

वनडे क्रिकेट में आज की तारीख में 350 से ज्यादा का स्कोर आम बात हो गई है। इतना ही नहीं पहले खेलने वाली टीमें इतना स्कोर बनाती हैं और ये आसानी से चेज भी हो जाता है। यानी मैच की दोनों पारियों में 350 रन बनते हैं, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक कभी 350 का स्कोर बना ही नहीं है।

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

चैंपियंस ट्रॉफी में 300 से अधिक के स्कोर तो कई बार बने हैं, लेकिन कभी कोई टीम 350 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। इस टूर्नामेंट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। साल 2004 में न्यूजीलैंड की टीम ने यूएसए के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 347 रन ठोक दिए थे, लेकिन तब भी टीम 350 से तीन रन कम ही बना पाई थी। लेकिन आज दुनियाभर की टीमों में एक से एक धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो न केवल शतक लगाते हैं, बल्कि उसे और भी बड़ा करने के लिए जाने जाते हैं। क्या इस बार ऐसा कुछ होगा, इस पर जरूर नजर रहेगी।

आईसीसी टूर्नामेंट में बनाया है 331 रनों का सबसे बड़ा स्कोर

भारत की बात करें तो साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट के नुकसान पर 331 रन बना दिए थे। ये भारत का इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर है। उस साल भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में इसके खिताब पर भी कब्जा किया था। क्या टीम इंडिया इस स्कोर को और बड़ा कर 350 का स्कोर हासिल कर सकेगी, ये देखना दिलचस्प होगा।

पाकिस्तान में खूब रन बनने की संभावना

चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में तीन वेन्यू और दुबई में खेले जाएंगे। अभी तक जो पिच रिपोर्ट सामने आ रही हैं, उससे पता चलता है कि दुबई में तो नहीं, लेकिन पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खूब रन बनने की संभावना है। इससे जहां एक और फैंस को मजा आएगा, वहीं बल्लेबाज और उनकी टीमें भी नए नए कीर्तिमान बनाते हुए दिखाई दे सकती हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles