नई दिल्ली: भारतीय टीम चैपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश का सामना करने उतरेगी। फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया था जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद है। कोहली अगर बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन की पारी खेल लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट कोहली का दुबई में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने यहां 9 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 344 रन हैं। इस मैदान पर उनका औसत 68.80 का रहा है। वहीं नाबाद 122 उनका सर्वोच्च स्कोर है।
कोहली 14 हजार वनडे रन के करीब
विराट कोहली ने अब तक 297 वनडे में 12963 रन बनाए हैं। वह 14 हजार वनडे रन के मुकाम के करीब पहुंच गए हैं। वह इससे केवल 37 रन दूर है। अगर कोहली बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा करते है तो वह इतिहास रच देंगे। वह सबसे तेज 14 हजार वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 350वें मैच में 14 हजार रन पूरे किए थे।
कोहली के पास इस खास क्लब में शामिल होने का मौका
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 14 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन ने 463 मैचों में 41.98 के औसत से 18426 रन बनाए हैं। वहीं श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा ने 404 मैचों में 14234 रन बनाए हैं। कोहली के पास इस खास क्लब में शामिल होने का मौका है।
कोहली के पास कई औऱ रिकॉर्ड बनाने का मौका
विराट कोहली अगर 90 रन बना लेते हैं तो भी उनके नाम एक खास रिकॉर्ड होगा। उन्होंने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 910 रन बनाए हैं। अगर वह 10 रन और बनाएंगे तो बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। वहीं अगर इस खिलाड़ी के बल्ले से शतक निकलता है तो भी वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। कोहली ने अब तक अंततराष्ट्रीय क्रिकेट में 545 मैचों में 27831 रन बनाए हैं। वहीं रिकी पोंटिंग के नाम 560 मैचों में 27483 रन हैं। कोहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को पीछे छोड़ सकते हैं।