नई दिल्ली: चैपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अपनी शुरुआत शानदार तरीके से की और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की। भारत को अब दूसरा लीग में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में ही खेलना है और इस मैच में जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर लेगा।
वैसे पाकिस्तान ने पहले मैच में जैसा खेल दिखाया था उसके बाद ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया इस टीम को हरा सकती है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि अगर पाकिस्तान का दिन हो तो ये टीम कुछ भी कर सकती है ऐसे में टीम इंडिया को मोहम्मद रिजवान की टीम के खिलाफ पूरी ताकत से मैदान पर उतरना होगा।
ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को करना होगा इंतजार
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो फिलहाल ऋषभ पंत, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को फिलहाल इंतजार करना होगा जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत उसी टीम के साथ उतर सकती है जिस प्लेइंग इलेवन के साथ टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ उतरी थी।
मोहम्मद शमी और हर्षित राणा की जगह लगभग पक्की
बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे जबकि हर्षित राणा ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में 3 विकेट लिए थे। ये दोनों निश्चित रूप से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने रहेंगे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर टीम में होंगे जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था। वो टीम में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे ओपन
स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो कुलदीप यादव टीम में जरूर होंगे जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ विकेट तो नहीं मिला, लेकिन वो रन देने के मामले में कंजूस रहे थे। वहीं टीम में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा की जगह तय नजर आती है। भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल नजर आएंगे जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर होंगे। श्रेयस अय्यर चौथे जबकि केएल राहुल पांचवें और फिर हार्दिक पांड्या व अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। रविंद्र जडेजा बैटिंग क्रम में 8वें स्थान पर होंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।