नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कोहली इस वक्त 36 साल के हैं और वो भारत के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब कोहली किस उम्र तक भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बताया।
वीरेंद्र सहवाग अपने जमाने के तूफानी ओपनर बल्लेबाज माने जाते हैं और अब भी उनकी पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में की जाती है। वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली को काफी पसंद करते हैं और हाल ही में उन्होंने वनडे प्रारूप में दुनिया के सबसे बेस्ट टॉप 5 बल्लेबाजों का चयन किया था उसमें उन्होंने कोहली को अपने टॉप 5 की लिस्ट में पहले स्थान पर रखा था। सहवाग ने इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को दूसरे, इंजमाम उल हक को तीसरे, एबी डिविलियर्स को चौथे जबकि क्रिस गेल को 5वें नंबर पर रखा था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब सहवाग ने कोहली को लेकर बताया कि वो किस उम्र तक भारत के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं और उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया। सहवाग ने कहा कि विराट कोहली अभी 36 साल के हैं और वो भारत के लिए 40 साल की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्होंने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि जैसा कि आपने सचिन तेंदुलकर को 40 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलते हुए देखा। उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली अभी बहुत फिट हैं और वो भारतीय टीम में इस वक्त सबसे फिट खिलाड़ी भी हैं।
आपको बता दें कि कोहली इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और इस टूर्नामेंट के पहले मैच में विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। इस मैच में कोहली ने 38 गेंदों पर एक चौके की मदद से 22 रन की पारी खेली और आउट हो गए। हालांकि इस पारी के दम पर कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 350 रन पूरे जरूर कर लिए।