नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब टीम इंडिया का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर होगा। इस ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है और उसने यहां पर बांग्लादेश, पाकिस्तान, हांग कांग और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेले हैं।
दुबई के मैदान पर अजेय है भारतीय टीम
दुबई के मैदान पर भारतीय टीम ने अभी तक कुल 7 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत हासिल की है और एक मैच टाई रहा है। इस ग्राउंड पर टीम इंडिया को वनडे क्रिकेट में हार नहीं मिली है और भारत ने सभी टीमों को पटखनी दी है।
भारत ने खेले हैं दो वनडे मैच
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दुबई के मैदान पर दो वनडे मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच ये मैच वनडे एशिया कप 2018 में खेले गए थे। तब एक मैच में भारत ने 8 विकेट से और एक मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब 7 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर दुबई के मैदान पर वनडे मैच खेलेंगी।
पाकिस्तानी टीम को शुरुआती मैच में ही मिली हार
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स की फौज हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है, तो दोनों देश के फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब उसे पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।