नई दिल्ली: वूमेन प्रीमियर लीग 2025 का 7वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में स्मृति मंधाना की आरसीबी पर मुंबई की हरमनप्रीत कौर भारी पड़ी और इस टीम को 4 विकेट से जीत मिली। इस मैच में आरसीबी के लिए एलीस पेरी ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन हरमनप्रीत कौर की पारी उन पर हावी रही। मुंबई की तरफ से 3 विकेट लेने वाली अमनजीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले आरसीबी से बैटिंग करने को कहा। इसके बाद आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन का स्कोर बनाया और मुंबई को जीत के लिए 168 का टारगेट दिया। मुंबई ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाकर हासिल कर लिया और अंकतालिका में 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई।
कप्तान हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी
मुंबई को जीत के लिए 168 रन का टारगेट मिला था और इस टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन पारी खेली और टीम के लिए अर्धशतक भी लगाया। उन्होंने 38 गेंदों पर एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। सिल्वर ब्रंट ने भी टीम के लिए 21 गेंदों पर 42 रन की अच्छी पारी खेली जबकि अमनजोत कौर ने आखिरी समय पर 27 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेलकर मुंबई को जीत दिला दी। आरसीबी की तरफ से जार्जिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
एलीस पेरी ने खेली 2 छक्के और 11 चौकों की मदद से 43 गेंदों पर 81 रन की पारी
आरसीबी के लिए एलीस पेरी ने बेहतरीन पारी खेली और 2 छक्के और 11 चौकों की मदद से 43 गेंदों पर 81 रन बनाए। कप्तान स्मृति मंधाना ने इस मैच में 13 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 26 रन की पारी खेली। मुंबई के लिए अमनजीत कौर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इस मैच में 81 रन की पारी खेलने वाली पेरी अब WPL में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर की पारी खेलने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में हरमनप्रीत कौर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गईं। पेरी ने छठी बार ये कमाल किया।
WPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
7 – मेग लैनिंग (21 पारी)
6 – हरमनप्रीत कौर (19 पारी)
6 – एलिस पेरी (20 पारी)
5 – शेफाली वर्मा (21 पारी)
5 – नेट साइवर-ब्रंट (22 पारी)