नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। ग्रूप-ए का ये मैच दुबई स्टेडियम में होगा और दोनों टीमों की नजरें जीत पर होंगी। जो भी टीम ये मैच जीतेगी उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएगी। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मुकाबले खेले हैं, जहां पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं भारत ने अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत के साथ किया था।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मैचों की आंकड़ों की बात करें तो इनके आंकड़े आपको हैरान कर देंगे। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो वहां अब तक पाकिस्तान का दबदबा देखने को मिला है। वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक 135 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 57 मैच में भारत को जीत मिली है, वहीं 73 मैच पाकिस्तान के नाम रहे हैं। वहीं पांच मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है। इन आंकड़ों को देखकर हम ये कह सकते हैं कि वनडे इतिहास में अब तक भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों का रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो वहां अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन बार पाकिस्तान को जीत मिली है। वहीं भारत ने दो बार बाजी मारी है। दोनों टीमें आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में आमने-सामने हुई थी, जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर उटलफेर करते हुए खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में कल जब पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में भारतीय मैच खेलने उतरेगी तो वहां उनकी नजरें पिछले हार का बदला लेने पर होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।