नई दिल्ली: पहले मैच में बड़ी जीत से उत्साहित न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में सोमवार को यहां हार से शुरुआत करने वाले बांग्लादेश के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।
न्यूजीलैंड का शानदार आगाज
न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को 60 रन से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया था। इस बड़ी जीत से उसका नेट रन रेट भी अच्छा हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत से वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच जाएगा।
रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी की पिच की बात करें तो यहां आमतौर पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। वहीं पेसर्स और स्पिन गेंदबाजों को बराबरी की मदद मिलती है। ऐसे में यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 277 है। यहां पिछला वनडे 2023 में खेला गया था। पाकिस्तान ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैच खेले थे। दोनों ही मुकाबले हाई स्कोरिंग मैच रहे थे।
रावलपिंडी के रिकॉर्ड
रावलपिंडी की पिच पर अब तक 26 वनडे मैच खेले गए हैं। 26 में से 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है वहीं 14 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं टॉस जीतने वाली टीम 15 मैच जीती है जबकि टॉस हारने वाली टीम को 12 मैच ही जीत पाई है। यहां सबसे बड़ा स्कोर भी पाकिस्तान ने ही बनाया है। साल 2023 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने तीन विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए थे। वहीं इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2004 में 104 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर पांच मैच खेले हैं। वह कभी भी इस मैदान नहीं जीता है। वहीं बांग्लादेश भी यहां एक मैच खेला है लेकिन उसमें भी उन्हें जीत नहीं मिली थी।
रावलपिंडी का मौसम
रावलपिंडी के मौसम की बात करें तो यहां फैंस को पूरा एक्शन को देखने को मिलेगा। रावलपिंडी में आने वाले हफ्ते में बारिश का अनुमान है लेकिन सोमवार को ऐसा नहीं होगा। दिन का तापमान 20 डिग्री तक रहेगा वहीं रात होते-होते यह तापमान 15-20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।