21.1 C
New Delhi
Monday, February 24, 2025

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मुकाबले में किसका पलड़ा भारी

नई दिल्ली: बांग्लादेश 24 फरवरी को रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच नंबर 6 में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। बांग्लादेश अपने पहले मैच में भारत के हाथों हार का सामना कर चुका है। भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत हासिल की थी। यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि यदि बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड जीत हासिल करता है तो वह ग्रुप ए में शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर लेगा।

वहीं, भारत से हारने के बाद बांग्लादेश को यदि सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उसे हर हाल में जीतना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हार उसके टूर्नामेंट का अनौपचारिक अंत होगा। पिछली बार यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में बांग्लादेश सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा था। यहां यह जानेंगे कि न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है और किसके जीतने के संभावना है।

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच अब तक 45 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें से न्यूजीलैंड ने 33 में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश सिर्फ 11 मुकाबले ही अपने नाम कर पाई है। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया। दोनों के बीच पहला वनडे 28 अप्रैल 1990 को शारजाह में खेला गया था। वह मैच न्यूजीलैंड ने 161 रन से जीता था।

तटस्थ स्थान पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच अब तक 10 वनडे इंटरनेशनल खेले गए हैं। इनमें से न्यूजीलैंड ने 8 में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश दो मैच जीतने में सफल रहा है। तटस्थ मैदान पर बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे जीत कार्डिफ में 9 जून 2017 को मिली थी। बांग्लादेश ने तब न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था। पाकिस्तान में दोनों टीमों की यह पहली भिड़ंत होगी।

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे इंटरनेशनल में आखिरी भिड़ंत 23 दिसंबर 2023 को नेपियर के मैदान पर हुई थी। न्यूजीलैंड ने वह मैच 9 विकेट से गंवा दिया था। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच पिछले 10 वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो मिचेल सैंटनर की टीम कहीं आगे है। पिछले 10 वनडे (पूरे खेले गए) में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 में जीत हासिल की है। बांग्लादेश को 23 दिसंबर 2024 की जीत को छोड़ दें तो उसे सभी में हार झेलनी पड़ी है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मैच में कौन बाजी मार सकता है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यदि इसका आकलन करें तो यदि नजमुल हुसैन शांतो टॉस जीतते हैं और पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनते हैं और उनकी टीम 260 से 280 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहती है तो बांग्लादेश के मैच जीतने की बहुत ज्यादा संभावना है। लेकिन यह कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड जीत का प्रबल दावेदार है। उसने भारत में टेस्ट सीरीज जीती है और फिर उसने पाकिस्तान में ट्राई सीरीज जीती, वह भी बिना एक भी मैच गंवाए।

यदि मिचेल सैंटनर टॉस जीतते हैं और पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनते हैं और टीम 280-300 रन बनाने में सफल रहती है तो न्यूजीलैंड के जीतने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि बांग्लादेश हाल ही में खराब फॉर्म में है। उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सौम्य सरकार और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भारत के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए। अगर जैकर अली की 68 रन की पारी नहीं होती और रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर उनका कैच न छोड़ा होता तो बांग्लादेश 228 रन तक नहीं पहुंच पाता और भारत के खिलाफ उसे और बड़ी हार झेलनी पड़ती।

AI Prediction

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में AI बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच के बारे में क्या भविष्यवाणी कर रहा है।
ChatGPT का कहना है, ‘न्यूजीलैंड के पास बेहतर ऑल-राउंड टीम है। उसके पास बड़े मुकाबलों का अधिक अनुभव भी है, जो उन्हें बढ़त देता है। हालांकि, अगर बांग्लादेश के गेंदबाज जल्दी लय में आते हैं और उनका शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उलटफेर संभव है। न्यूज़ीलैंड फेवरेट है, लेकिन एक करीबी मुकाबले की उम्मीद है।’

Grok के मुताबिक, ‘न्यूजीलैंड मजबूत दावेदार की तरह दिखता है। रावपलिंडी की पिच न्यूजीलैंड की आक्रामक बल्लेबाजी के अनुकूल हो सकती है। उनकी गेंदबाजी में अधिक विविधता है। फिर भी, अगर बांग्लादेश का शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन करता है और उनके स्पिनर शुरुआती नमी का फायदा उठाते हैं, तो वे इसे एक करीबी मुकाबला बना सकते हैं। मैं तब तक न्यूजीलैंड की एक बड़े अंतर से जीत देखता हूं, जब तक कि बांग्लादेश कुछ असाधारण न कर दे।’

Google Gemini का अनुमान है, ‘कागजों पर न्यूजीलैंड फेवरेट ीम होगी, लेकिन बांग्लादेश में उलटफेर करने की क्षमता है। मुझे लगता है कि मुकाबला काफी कड़ा होगा। अगर बांग्लादेश अच्छी बल्लेबाजी करता है और उसके स्पिनर न्यूजीलैंड की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप को तेजी से रन बनाने में रोकने में सफल होते हैं तो उनके पास मौका है। हालांकि, न्यूजीलैंड का अनुभव और संतुलित अटैक उन्हें हराना मुश्किल बनाता है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles