नई दिल्ली
पाकिस्तान की टीम की धज्जियां उड़ाने में पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी पीछे नहीं रहे। टीम इंडिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लीग मैच में मिली हार के बाद शोएब अख्तर ने टीम और टीम मैनेजमेंट को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि वे निराश नहीं हैं, क्योंकि उनको पता था कि क्या होना है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर लगभग इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। पाकिस्तान की टीम अभी पूरी तरह से बाहर नहीं है, लेकिन अपना मुकाबला कितने भी अंतर से जीत जाए, उससे उनके नॉकआउट में पहुंचने का रास्ता नहीं बनेगा, क्योंकि पाकिस्तान अब न्यूजीलैंड की टीम के नतीजों पर ज्यादा निर्भर है। पाकिस्तान चाहेगा कि न्यूजीलैंड की टीम को बांग्लादेश और भारत से हार का सामना करना पड़ा और खुद पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को बुरी तरह से हरा दे।
उधर, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के बाद शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, "आप कह रहे होंगे तो मैं बहुत निराश हूं। मैं बिल्कुल निराश नहीं हूं। इसके पीछे का कारण है, क्योंकि मुझे पता था कि क्या होना है आगे? जब आप पांचवें गेंदबाज को सेट नहीं करोगे, दुनिया अच्छे-अच्छे गेंदबाज को खिला रही है। आप पांच बॉलर्स सेट नहीं कर पाते। आप ऑलराउंडर लेकर चल जाते हो तो मुझे नहीं पता कि आप क्या सोचते हो। यह एक बेदिमाग, अनपढ़ मैनेजमेंट है और मैं वास्तव में निराश हूं।"
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से फेमस पेसर ने आगे कहा, "अब बच्चों को हम क्या कहें? जैसी मैनेजमेंट है, वैसे बच्चे भी हैं, क्योंकि उनको यह तक नहीं पता कि उन्होंने क्या करना है। उनको इंटेंट के बारे में पता नहीं है। एक और चीज है स्किल सेट, उसके बारे मे भी नहीं पता। रोहित की तरह क्या, विराट की तरह या शुभमन की तरह खेल लेंगे, खेल लेंगे। वास्तव में, मैं निराश हूं। मुझे लगता है कि ना उनको पता है कुछ, ना मैनेजमेंट को पता है। बस चले गए जाकर खेलने। करना क्या है किसी को नहीं पता। मेरा मतलब है कि एक बार फिर मैं सचमुच निराश हूं।"