भोपाल: के एंड सी चयन परीक्षण कयाकिंग और कैनोइंग आवासीय योजना में नए खिलाड़ियों का चयन साई सीआरसी भोपाल में 27 और 28 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षण खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने और भविष्य में खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा। दो दिन चलने वाले इस चयन परीक्षण में खेल विज्ञान परीक्षण और कयाकिंग तथा कैनोइंग कौशल परीक्षण होंगे। इन चयन परीक्षणों में भाग लेने के लिए तैराकी अनिवार्य है।
इस बारे में बात करते हुए, अर्पित गुप्ता (ए.आर.एम.) ने बताया कि चयन के लिए पात्रता आयु और ऊँचाई के आधार पर निर्धारित की गई है। लड़कों के लिए 12-15 साल आयु वर्ग में न्यूनतम ऊँचाई 170 सेंटिमीटर और 16-18 साल आयु वर्ग में न्यूनतम ऊँचाई 175 सेंटिमीटर होनी चाहिए। वहीं लड़कियों के लिए 12-15 साल आयु वर्ग में न्यूनतम ऊँचाई 165 सेंटिमीटर और 16-18 साल आयु वर्ग में न्यूनतम ऊँचाई 170 सेंटिमीटर होनी चाहिए।
प्रतिभागियों को निम्नलिखित दस्तावेज़ (मूल और दो सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी) प्रस्तुत करने होंगे: मूल जन्म प्रमाण पत्र (सरकारी संस्था या पंचायत द्वारा जारी), शैक्षिक प्रमाण पत्र और मार्कशीट, आधार कार्ड, खेल उपलब्धियों के प्रमाण पत्र (यदि हो), 4 हाल की पासपोर्ट साइज फोटो, चिकित्सा प्रमाण पत्र (यदि हो), और सरकारी कर्मचारी होने पर विभाग द्वारा जारी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC)।
अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें: कैप्टन वागराम बिश्नोई (मुख्य कोच) – 9731897982 / अर्पित गुप्ता (ए.आर.एम.) – 8878694282