19.1 C
New Delhi
Wednesday, February 26, 2025

आईएमएल 2025: सिमंस की तूफानी पारी ने वॉटसन के शतक को किया बेअसर, वेस्टइंडीज मास्टर्स की 7 विकेट से धमाकेदार जीत

नवी मुंबई – शेन वॉटसन के तूफानी शतक के बावजूद लेंडल सिमंस ने 44 गेंदों में नाबाद 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिससे वेस्टइंडीज मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 7 विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के दूसरे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन वॉटसन की शानदार बल्लेबाजी ने उन्हें दबाव में ला दिया।

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के लिए पारी की शुरुआत शेन वॉटसन और बेन डंक (11 गेंदों में 15 रन) ने की। वॉटसन ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया और महज 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। अगली 21 गेंदों में उन्होंने शतक ठोककर मैच को ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ने की पूरी कोशिश की। उन्होंने 83 रन की साझेदारी कैलम फर्ग्यूसन (15 गेंदों में 13 रन) के साथ और 54 रन की साझेदारी डेनियल क्रिश्चियन (15 गेंदों में 32 रन) के साथ की। खासतौर पर, उन्होंने सुलेमान बेन के एक ओवर में दो छक्के और दो चौकों समेत कुल 21 रन बटोरे।जब वे 80 रन पर थे, तब एश्ले नर्स ने उनका कैच छोड़ दिया, लेकिन नर्स ने ही बाद में उन्हें आउट कर अपनी गलती सुधारी। वॉटसन ने 52 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 9 छक्के शामिल थे। वेस्टइंडीज के लिए एश्ले नर्स (3/16) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि रवि रामपॉल (2/23) और जेरोम टेलर ने भी महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम को शुरुआती झटका लगा जब क्रिस गेल 12 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद ड्वेन स्मिथ (29 गेंदों में 51 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी की, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था।

स्मिथ के आउट होने के बाद लेंडल सिमंस ने मोर्चा संभाल लिया और ब्रायन लारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की। लारा ने 21 गेंदों में 33 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। आखिरी तीन ओवरों में वेस्टइंडीज को 38 रन चाहिए थे, तब सिमंस और विकेटकीपर चाडविक वॉल्टन (11 गेंदों में नाबाद 23 रन) ने डेनियल क्रिश्चियन के ओवर में तीन चौके लगाकर 17 रन बटोरे। इसके बाद उन्होंने लगातार चौकों की बरसात कर चार गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।

संक्षिप्त स्कोर:

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स: 216/8 (शेन वॉटसन 107, डेनियल क्रिश्चियन 32; एश्ले नर्स 3/16, रवि रामपॉल 2/23)
वेस्टइंडीज मास्टर्स: 217/3 (लेंडल सिमंस 94*, ड्वेन स्मिथ 51, ब्रायन लारा 33, चाडविक वॉल्टन 23*)
परिणामः वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।

(दीपक शर्मा – खेल समीक्षक)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles