नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में इस समय ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. 1996 के बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है. मगर अपने ही घर में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम की हालत बदतर हो गई है. यह टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मगर पाकिस्तानी टीम अब और भी ज्यादा खराब हो सकती है. वो इस टूर्नामेंट में बगैर कोई मैच जीते बाहर हो सकती है. यानी मेजबान पाकिस्तानी टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. यदि ऐसा होता है तो यह उसके लिए अपने ही घर में शर्मसार होने वाली बात होगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम ने अब तक 2 मैच खेले और दोनों में उसे हार मिली है. पहले न्यूजीलैंड ने पटका. उसके बाद भारतीय टीम ने बुरी तरह रौंद दिया. हालांकि भारत के खिलाफ यह मैच दुबई में खेला गया था. इन दो हार के साथ पाकिस्तानी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. जबकि भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.
पाकिस्तानी टीम को अब चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना आखिरी मुकाबला ही खेलना है. यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ 27 फरवरी को रावलपिंडी में ही होगा. इसके अलावा ग्रुप-ए में दूसरा यानी आखिरी मुकाबला भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. यह दोनों ही मैच औपचारिक होंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यदि बांग्लादेशी टीम ने भी इस आखिरी मैच में पाकिस्तान को पीट दिया, तो फिर बुरी तरह फजीहत होना तय है. यानी अपनी ही मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के सामने 3-0 से क्लीन स्वीप से हारने का खतरा मंडराने लगा है. यदि ऐसा होता है तो रिजवान ब्रिगेड की अपने ही घर में यह महाबेइज्जती होगी. पाकिस्तानी टीम इस आखिरी मैच के बाद सिर्फ स्टैंड में बैठ दूसरी टीमों को चीयर करती ही दिखेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का स्क्वॉड:
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.