नवी मुंबई: डीवाई पाटिल स्टेडियम की फ्लडलाइट्स के नीचे एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका मास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को सात विकेट से मात दी। इस मुकाबले में हाशिम अमला की क्लासिकल अर्धशतकीय पारी पर असीला गुणरत्ने और चिंतका जयसिंघे की विस्फोटक पारियां भारी पड़ीं, जिससे श्रीलंका मास्टर्स ने पहले इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 में एक यादगार जीत दर्ज की।
181 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका मास्टर्स की शुरुआत शानदार रही। कप्तान कुमार संगकारा और उपुल थरंगा ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की तेज साझेदारी की। हालांकि, ऑफ स्पिनर थांडी तशबाला ने 12 गेंदों के भीतर दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीका की वापसी कराई। कुछ ही देर बाद लाहिरू थिरिमाने रन आउट हो गए, जिससे श्रीलंका मास्टर्स 69/3 के दबाव भरे स्कोर पर पहुंच गई।इसके बाद असीला गुणरत्ने (नाबाद 59) और चिंतका जयसिंघे (नाबाद 51) ने मोर्चा संभाला और 114 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने ओस का भरपूर फायदा उठाते हुए पहले संभलकर बल्लेबाजी की और फिर आक्रामक अंदाज में रन बनाते चले गए। गुणरत्ने ने महज 30 गेंदों में अर्धशतक जमाया, जबकि जयसिंघे ने केवल 23 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। श्रीलंका मास्टर्स ने 17.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और शानदार जीत दर्ज की।
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के लिए हाशिम अमला ने अपने क्लासिक अंदाज में 53 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने बेहतरीन स्ट्रोकप्ले का प्रदर्शन किया और आक्रामकता व सटीक टाइमिंग का खूबसूरत संयोजन पेश किया।मोर्ने वान विक के साथ अमला ने 41 रनों की ठोस साझेदारी की, जिसके बाद उन्होंने जैक्स कैलिस (24 रन, 20 गेंद) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इस साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में ला दिया था, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर चतुरंगा डी सिल्वा ने कैलिस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद इसुरु उदाना ने अमला की अहम विकेट हासिल की। अमला ने अपनी पारी में छह चौके और चार बड़े छक्के लगाए। कैलिस और अमला के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 17वें ओवर तक 138/4 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। हालांकि, डेन विलास (28* रन, 13 गेंद) और जैक रूडोल्फ (9 रन) की तेजतर्रार बल्लेबाजी ने टीम को 180/6 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।लेकिन अंततः श्रीलंका मास्टर्स के आक्रामक बल्लेबाजों के आगे यह स्कोर कम साबित हुआ और उन्होंने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर:
दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स – 180/6 (हाशिम अमला 76, डेन विलास 28*, जैक्स कैलिस 24; चतुरंगा डी सिल्वा 2/28, इसुरु उदाना 2/44)
श्रीलंका मास्टर्स – 183/3 (असीला गुणरत्ने 59*, चिंतका जयसिंघे 51*, उपुल थरंगा 29; थांडी तशबाला 2/32)
परिणाम: श्रीलंका मास्टर्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
(दीपक शर्मा -खेल समीक्षक)